NEW LEARNET EDUCATION 

CHAPTER 1 दो बैलों की कथा (HANDWRITTEN MCQ)

Question 1.

‘दो बैलों की कथा’ नामक पाठ से हमें क्या प्ररेणा मिलती है?

(a) हमें मेहनत करनी चाहिए

(b) मालिक की सेवा करनी चाहिए

(c) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है

(d) शत्रु को शत्रु ही समझना चाहिए

Answer: (c) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है


Question 2.

गधे के कौन-से गुण उसे ऋषियों मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?

(a) परिश्रम

(b) अध्ययन

(c) सहनशक्ति

(d) त्याग

Answer: (c) सहनशक्ति

सहनशक्ति वह गुण है जो गधे को ऋषि-महर्षियों की श्रेणी में ला देता है।


Question 3.

पशुओं में कौन-सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?

(a) मन के भावों को समझना

(b) परिश्रम करना

(c) अच्छे बुरे में भेद करना

(d) दूसरों से काम लेना

Answer: (a) मन के भावों को समझना


Question 4.

“लेकिन औरत पर सींग चलाना मना है”- यह कथन किसका है?

(a) मोती का

(b) हीरा का

(c) झूरी का

(d) गया का

Answer: (b) हीरा का

यह कयन हीरा का है।


Question 5.

‘बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहाँ तक बचेंगे’ यह कयन किसका है?

(a) कांजी होस के चौकीदार का

(b) झूरी का

(c) गया का

(d) मोती का

Answer: (a) कांजी होस के चौकीदार का

यह कथन मोती का है।


Question 6.

गिरे हुए वैरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए यह कथन किसका है?

(a) मोती का

(b) हीरा का

(c) गया का

(d) शूरी का

Answer: (b) हीरा का

यह कथन हीरा का है।


Question 7.

‘बठिया का ताऊ’ गुहावरे का अर्थ है?

(a) बैल का भाई

(b) सांड

(c) मूर्ख व्यक्ति

(d) कोल्हू का बैल

Answer: (c) मूर्ख व्यक्ति

मूर्ख व्यक्ति के लिए।


Question 8.

‘दो बैलों की कथा” किस लड़ाई की ओर संकेत करती

(a) पानीपत की लड़ाई की ओर

(b) प्रथम विश्व युद्ध की ओर

(c) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ओर

(d) भारत चीन के युद्ध की ओर

Answer: (c) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ओर


Question 9.

गया ने हीरा-मोती को दोनों बार सूखा भूसा खाने को दिया क्योंकि

(a) गया पराए बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता था

(b) गरीबी के कारण खली आदि खरीदना उसके वश की बात नहीं थी।

(c) वह हीरा-मोती के व्यवहार से दुःखी था

(d) उसे खली आदि सामग्री की जानकारी नहीं थी

Answer: (a) गया पराए बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता था


Question 10.

पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ।

(a) झूरी के घर

(b) कांजी हौस में

(c) मटर के खेत में

(d) नहर के किनारे

Answer: (a) झूरी के घर

झूरी के घर पहुंचे।


Question 11.

झूरी के साले का क्या नाम था?

(a) गया

(b) बजरंग

(c) सुखिया

(d) धनिया

Answer: (a) गया

शूरी के साले का नाम गया था।


Question 12.

झूरी के बैलों का क्या क्या नाम था?

(a) हरिया और धोनी

(b) चंदा और तारा

(c) शिवा और जय

(d) हीरा और मोती

Answer: (d) हीरा और मोती


Question 13.

प्रेमचंद का निधन कब हुआ?

(a) 1926 में

(b) 1936 में

(c) 1946 में

(d) 1935 में

Answer: (b) 1936 में

सन् 1996 में प्रेमचंद का निधन हुआ।


Question 14.

निम्नलिखित में से कौन-सी रखना प्रेमचंद की नहीं

(a) दोड़ा कोश

(b) रंगभूमि

(c) गोदान

(d) कर्मभूमि

Answer: (a) दोड़ा कोश

‘दोहा कोश’ सरहपा की रचना है।


Question 15.

प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ?

(a) इलाहाबाद में

(b) लखनऊ में

(c) वाराणसी के पास लमही गांव में

(d) आगरा के पास फतेहपुर में

Answer: (c) वाराणसी के पास लमही गांव में।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न


गधे को कभी क्रोध करते नहीं सुना, न देखा। जितना चाहो गरीब को मारो, चाहे जैसी खराब, सड़ी हुई घास सामने डाल दो, उसके चेहरे पर कभी असंतोष की छाया भी न दिखाई देगी। वैशाख में चाहे एकाध बार कुलेल कर लेता हो; पर हमने तो उसे कभी खुश होते नहीं देखा। उसके चेहरे पर एक विषाद स्थायी रूप से छाया रहता है। सुख-दुःख, हानि-लाभ, किसी भी दशा में उसे बदलते नहीं देखा। ऋषियों-मुनियों के जितने गुण हैं, वे सभी उसमें पराकाष्ठा को पहुंच गए हैं। पर आदमी उसे बेबकूफ कहता है। सद्गुणों का इतना अनादर कहीं नहीं देखा.


Question 1.

गया कैसा प्राणी है।

(a) हिंसक

(b) सहनशील

(c) उदंड

(d) कोधी स्वभाव का

Answer: (b) सहनशील


Question 2.

गये के चेहरे पर कैसा भाव छाया रहता है?

(a) क्रोध का भाव

(b) ईष्या का भाव

(c) स्थायी विषाद

(d) असंतोष का भाव

Answer: (c) स्थायी विषाद


Question 3.

गधे में ऋषि-मुनियों का कौन-सा गुण पाया जाता है?

(a) योग साधना का

(b) परोपकार का

(c) विद्वत्ता का

(d) सुख-दुःख में समान भाव से रहने का

Answer: (d) सुख-दुःख में समान भाव से रहने का


Question 4.

गधे को आदमी क्या समझता है?

(a) बेवकूफ

(b) संत

(c) लाचार

(d) हिंसक प्राणी

Answer: (a) बेवकूफ


Question 5.

‘सद्गुण’ शब्द में उपसर्ग होगा

(a) सद्

(b) संत

(c) सच्

(d) सत्य

Answer: (c) सच्

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------